Srikant के समर्थन में त्यागी समाज, नारे लगे- Yogi से कोई बैर नहीं, Mahesh Sharma तेरी खैर नहीं
Aug 14, 2022, 01:11 AM IST
नोएडा सेक्टर 93ए स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी (Grand Omaxe Society) में महिला से गालीगलौज मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे त्यागी समाज ने नोएडा पुलिस द्वारा श्रीकांत की पत्नी को हिरासत में रखने पर नाराजगी जताई. राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष त्यागी ने मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. शनिवार दोपहर को त्यागी समाज के सैकड़ों लोग सेक्टर 93 गेझा शनि मंदिर में एकत्र हुए और उसके बाद उन्होंने Yogi से कोई बैर नहीं, Mahesh Sharma तेरी खैर नहीं जैसे नारे लगाए. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि श्रीकांत के परिवार के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है, जैसे उसका किसी आतंकी से ताल्लुक है. यह त्यागी समाज को बदनाम करने की साजिश है.