Video: सोनाली के साथ सुधीर-सुशविंदर ने क्या-क्या किया, गोवा पुलिस ने खुलकर बताया
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली (Sonali Phogat Murder Mystery) की मौत मामले में गोवा पुलिस ने उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान के साथ सुखविंदर सिंह को अरेस्ट किया है. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई के मुताबिक सोनाली फोगाट के ड्रिंक में इन दोनों ने पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई. ये दोनों इस हत्याकांड में आरोपी हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोनाली फोगाट (42) की हत्या के पीछे की वजह इनका आर्थिक हित हो सकता है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को अरेस्ट किया गया है ताकि वे सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकें.