Video: महाठग का LG को एक और लेटर, AAP के खिलाफ CBI जांच की मांग
Nov 07, 2022, 09:54 AM IST
Sukesh Chandrasekhar: सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को एक और पत्र लिखकर CM केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर का ये LG को तीसरा लेटर है, इससे पहले भी दो लेटर लिखकर सुकेश ने AAP पर कई आरोप लगाए हैं.