ठग के `लेटर बम` से गरमाई दिल्ली की सियासत, पूनावाला ने AAP को कहा- AKVC
Nov 08, 2022, 09:40 AM IST
Video: 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को एक और चिट्ठी लिखकर CM अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं है. सुकेश की चिट्ठी के बाद BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल उगाही कंपनी (AKVC) ने पंजाब और गोवा के चुनाव के लिए सुकेश से उगाही की.