चिंतन शिविर में Anil Vij के लंबे भाषण से परेशान Amit Shah ने यूं पढ़ाया समय का पाठ
Oct 28, 2022, 21:41 PM IST
फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित चिंतन शिविर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अमित शाह बार-बार अनिल विज को भाषण रोकने के लिए कह रहे हैं. देश की आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर कार्यक्रम शुरू होने के बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्वागत भाषण शुरू किया. इस दौरान अनिल विज ने हरियाणा सरकार के कामों का गुणगान करना शुरू कर दिया. ऐसे में उंनका भाषण लंबा हो गया. चूंकि विज के बाद सीएम मनोहर लाल और उसके बाद अमित शाह को बोलना था, सो केंद्रीय मंत्री ने विज से भाषण संक्षिप्त करने को कहा. कई बार कहने पर जब विज नहीं रुके तो शाह बोल पड़े. उन्होंने कहा आपको ये स्वागत भाषण है. 5 मिनट दिए गए थे, अब साढ़े मिनट 8 हो गए हैं. हो गया हो तो कार्यक्रम आगे बढ़ाइए