Surajkund Mela: 72 वर्षीय शिल्पकार खजूरपत्ते की कला से लोगों को अपनी तरफ कर रही आकर्षित
Feb 12, 2023, 21:36 PM IST
Faridabad: Surajkund Mele में उज्जैन से आई 72 साल की हस्तशिल्पकार खजूरपत्ता कला से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. 72 साल की उम्र में भी वह हस्तशिल्प को आगे बढ़ा रही हैं. खजूर के पत्तों से ज्वेलरी और घरों में सजावट का सामान इस सूरजकुंड मेले में बेच रही हैं. पिछले करीब 30 सालों से वह इस कला जुड़ी हैं और इसके लिए उनको राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.