कौन है गौरी सावंत, जिनके जीवन को पर्दे पर उतारने जा रहीं Sushmita Sen, देखें उनकी संघर्ष गाथा
Fri, 07 Oct 2022-7:07 pm,
मुंबई की ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पिछले कई सालों से बेसहारा किन्नरों के हित के लिए काम कर रही हैं. हाल ही में गौरी सावंत ने टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में हिस्सा लिया था. गौरी के जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. किन्नर होने की वजह से पिता ने जिंदा रहते हुए उनका अंतिम संस्कार कर दिया था. 36 साल की ट्रांसजेंडर गौरी का जन्म मुंबई में दादर के एक मराठा परिवार में हुआ था. माता-पिता ने उन्हें गणेश नंदन नाम दिया था. उनके पिता सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) थे. अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में पिता से खुलकर बात न करने की वजह से गौरी ने घर छोड़ दिया था. गौरी अब मलाड के मलवाणी में 'सखी चार चौगी' नाम से आश्रय चलाती हैं.