Swara Bhaskar Wedding: सपा नेता की दुल्हनिया बनीं स्वरा भास्कर , Love Story को वीडियो के रूप में किया शेयर
Feb 16, 2023, 19:57 PM IST
Swara Bhaskar Wedding: हमेशा कई राजनीतिक मुद्दों को लेकर चर्चों में रहने वाली स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. स्वरा ने शादी किसी एक्टर से नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से की है. स्वार ने कोर्ट मैरेज की है, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि स्वरा और फहाद अहमद की शादी आज नहीं हुई. दोनों ने शादी इस साल 6 जनवरी को ही कर ली थी. जिसका ऐलान आज स्वरा ने कर दिया है.