SYL: बैठक में नहीं निकला हल, भगवंत मान ने कहा- चलते हैं PM के पास
Oct 14, 2022, 17:18 PM IST
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) का निर्माण हरियाणा के लिए जीवन मरण का सवाल है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SYL के निर्माण हेतु दिए गए निर्देशानुसार हमने पंजाब सरकार के साथ चंडीगढ़ में बैठक की. पंजाब सरकार इस विषय पर सहमत नहीं हुई. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत इसके बारे में बताएंगे. वहीं पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि हरियाणा सीएम के साथ काफी लंबी चर्चा हुई. हम बाकायदा होमवर्क करके पहुंचे थे. मैं आपने सारे अधिकारियों के साथ गया था. पंजाब का स्ट्रांग पाइंट रखा, जो पहले नहीं रखा गया था. हरियाणा के सीएम ने कहा कि एसवाईएल का निर्माण किया जाए. इस पर हमने कहा कि हमारे पास पानी है ही नहीं. ऐसा करते हैं दोनों मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मोदी के पास चलते हैं, वही इसका हल निकालेंगे कि हरियाणा को पानी कैसे देना है.