SYL : मूसेवाला के गाने पर हरियाणवीं सिंगर मासूम का जवाब, `पानी पूरा लेवागें` कुछ ही घंटों में वायरल
Mar 19, 2023, 12:00 PM IST
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के 26 दिन बाद 24 जून को उनका आखिरी गाना एसवाईएल (SYL) उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. कुछ ही घंटों में गाना वायरल हो गया. दरअसल, सिद्धू मूसेवाला का यह गाना पंजाब और हरियाणा के बीच एसवाईएल के मुद्दे पर आधारित है, जिसकी वजह से दोनों राज्यों के बीच बहुत तनातनी रहती है. मूसेवाला के इस गाने में कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन और लाल किले के जिक्र के साथ पंजाब के चर्चित मामलों की झलक दिखती है. इस बीच अब हरियाणवीं सिंगर मासूम शर्मा ने मूसेवाला के जवाब में एक गाना 'पानी पूरा लेवागें' तैयार किया है. SYL पर बैक टू बैक गानों के रिलीज होने से एक बार फिर यह मुद्दा गरमा सकता है. आइए देखते हैं मासूम का यह वायरल गाना.