1997 रोहतक बम धमाकों में आरोपी Abdul Karim Tunda हुआ बरी
Fri, 17 Feb 2023-9:41 pm,
1997 में रोहतक में हुए दो बम धमाकों के मामले में रोहतक की अदालत ने सुबूतों के अभाव में दाऊद इब्राहिम के करीबी आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को बरी कर दिया है. 1997 में ओल्ड सब्जी मंडी और किला रोड लाल मस्जिद के बाहर बम धमाके हुए थे, जिसमें सात आठ लोग घायल भी हुए थे. मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस अब्दुल करीम टुंडा का अपराध साबित नहीं कर पाई. आतंकी अब्दुल करीम टुंडा फिलहाल राजस्थान की अजमेर सेंट्रल जेल में बंद है. 1997 पानीपत में हुए बम ब्लास्ट में अब्दुल करीम टुंडा पहले ही बरी हो चुका है, जबकि 1996 में सोनीपत में हुए बम धमाकों में अब्दुल करीम टुंडा को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है.