Video: सुकेश चंद्रशेखर मामले में नाम आने के बाद हुआ तिहाड़ DG का तबादला
Nov 04, 2022, 13:45 PM IST
Video: महाठग सुकेश चंद्रशेखर और मंत्री सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देने के मामले में विवादों में रहे तिहाड़ जेल के DG संदीप गोयल का तबादला कर दिया गया है. उन्हें पुलिस हेडक्वार्टर के साथ अटैच किया गया है. स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल को तिहाड़ जेल का नया DG नियुक्त किया गया है.