केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले तुनिशा के परिजनों से मिले
Dec 29, 2022, 15:09 PM IST
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले 12 बजे के करीब दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के घर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. रामदास अठावले ने तुनिशा की मां से बात की, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि 20 साल की तुनिशा शर्मा ने अली बाबा टीवी धारावाहिक के सेट पर को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली थी.