जानें कैसे NDRF के रोमियो और जूली ने मलबे से 6 साल की बच्ची को जिंदा निकाला ?
Feb 13, 2023, 18:25 PM IST
तुर्की में भूकंप से मची तबाही के बाद मलबे में फंसे लोगों को कई दिन बीतने के बाद निकाला जा रहा है.भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें भारत सरकार के ऑपरेशन दोस्त के तहत भूकंप पीड़ित तुर्की और सीरिया की मदद कर रहे हैं.राहत एवं बचाव कार्यों के बीच भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद से छह साल की एक बच्ची को मलबे से जिंदा निकाला गया .लेकिन बहुत कम लोगों को मालूम है कि नासरीन नाम की इस बच्ची को जिंदा निकालने में दो भारतीय स्निफर डॉग्स की अहम भूमिका है. NDRF के इन स्निफर डॉग्स का रोमियो और जूली नाम है.रोमियो और जूली ने छह साल की नासरीन को तुर्की में आए भूकंप के तीन दिन बाद मलबे से जिंदा निकालने में कामयाब हुए.