Indian Army Operation Dost IN Turkey: तुर्की में नजर आया खुशनुमा मंजर Indian Army का जादू चला, वीडियो हुआ वायरल
Feb 11, 2023, 18:18 PM IST
Indian Army Operation dost in Turkey: तुर्की में भूकंप से मची भारी तबाही के बीच खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है. ऐसी ही तस्वीर बताती है की अभी भी इंसानियत जिंदा है. भारतीय सेना की मदद पाकर तुर्की की महिला ने रोते हुए भारतीय सेना की लेडी ऑफिसर को गले लगा लिया. सभी गिले शिकवे को भुलाकर तुर्की और सीरिया की मदद करने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया है. देखिए यह दिल जीतने वाली वीडियो...