Ali Baba: Dastaan-E-Kabul के सेट पर 20 साल टीवी एक्ट्रेस Tunisha Sharma ने की खुदकुशी
Dec 24, 2022, 19:41 PM IST
Tunisha Sharma Death: 20 साल की टीवी एक्ट्रेस टुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. टुनिशा सब टीवी के शो अली बाबा: दास्तान ए काबुल में मुख्य कीरदार निभा रही थीं. ऐसे में उन्होंने ये इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. मिली जानकारी के मुताबिक टुनिशा ने शो के सेट पर ही ये कदम उठाया और शो के लीड एक्टर के मेकअप रूम में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. बता दें कि एक्ट्रेस ने Katrina Kaif के साथ उनकी फिल्म Fitoor में भी काम किया था.