Twin Tower Demolition: अब आसपास के लोगों को सता रहा यह डर
Aug 27, 2022, 10:52 AM IST
भ्रष्टाचार में लिप्त ट्विन टावर के ध्वस्त होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है. कल दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर ट्विन टावर को गिराया जाएगा, महज 9 सेंकड में ब्लास्ट के बाद विवादों का ट्विन टावर गिरा दिया जाएगा. इंडियन ब्लास्टर चेतन दत्ता ने बताया कि डायनामाइट से करंट जनरेट करके ब्लास्ट किया जाएगा. सबसे पहले ब्लैक बॉक्स यानी डायनामाइट बॉक्स में लगी ब्लैकनुमा नॉब को 9 से 10 बार घुमाया जाएगा, उसके बाद बॉक्स में लगी लाल बत्ती जब इंडिकेट करने लगेगी, तब बॉक्स में लगे हरे बटन को दबाए जाएगा जिसके बाद ट्विन टावर ब्लास्ट होगा.