Video: मेट्रो में दो लड़ियां सीट को लेकर भिड़ीं, तीसरी मजे से खाती रही बर्गर
Aug 19, 2022, 18:36 PM IST
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर अक्सर लोगों के झगड़े सामने आते हैं, हालांकि इन झगड़ों पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं जाता, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे आ जाते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. खासतौर पर मेट्रो में लड़ाई-झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में बैठने के लिए झगड़ कर रही हैं. पूरी लड़ाई सीट को लेकर है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक लड़की महिला सीट पर बैठी है. अपने बगल की सीट पर थैला रखी है, एक दूसरी लड़की ने जब उससे बैग हटाने की बात कही तो वह झगड़ने लगी. बोली क्या गोदी में बैठाऊं. दूसरी लड़की थोड़ी-सी खाली जगह में ही बैठ जाती है, फिर दोनों के बीच बहस होने लगती है. मजेदार तो ये है कि जब ये दोनों लड़कियां लड़ रही होती हैं तो उनके बगल में बैठी एक तीसरी भी अपना बैग सीट पर रखे रहती और शांति से बर्गर खाने में बिजी रहती है.