न खड़े हो पा रहे, न चल पा रहे, कन्हैयालाल को मारने वालों की क्या कर दी हालत
Jul 01, 2022, 18:50 PM IST
उदयपुर के टेलर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों की हालत देखने लायक हो गई है. हत्या को अंजाम देने से पहले और बाद में जिस तरह से धमकी दी थी, उसका नतीजा अब सामने आ रहा है. कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद फरार हुए तो पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. वो जमकर कुटाई हुई. इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे सवाल जब जज ने पूछा तो कुछ नहीं बोल पाए. फिर पुलिस ने बोला कि भागते वक्त पैर में चोट लग गई थी.