रूसी हमले से तबाह हुए स्कूल में छात्र-छात्राओं ने मनाया ग्रेजुएशन डे, वाल्ट्ज डांस से बनाया दिन यादगार
Jun 09, 2022, 14:45 PM IST
रूस और यूक्रेन में युद्ध को शुरू हुए 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. इस दौरान खार्किव समेत यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में तबाही के निशान साफ देखे जा सकते हैं. रूसी मिसाइलों के हमले में यूक्रेन के करीब 111 स्कूल खंडहर बन चुके हैं. एक ओर रूस यूक्रेन को घुटने पर लाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर वोलोदिमिर जेलेंस्की की तरह देशवासी भी अब तक डटे हैं और रूस को मुंह चिढ़ाते हुए शायद यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि रूस भले ही उनके शहर पर सैकड़ों बरसा ले पर वह उनके बुलंद हौंसले को नहीं तोड़ सकता. ऐसा ही एक वीडियो यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने जारी किया है, जिसमें मंगलवार को स्टूडेंट बमबारी में तबाह हुए खार्किव के स्कूल नंबर 134 में पहुंचे थे. मौका था सत्र समाप्ति पर ग्रेजुएशन डे का. इस दौरान बॉल गाउन और टक्सीडो पहनकर स्टूडेंट्स ने वाल्ट्ज डांस किया. यूक्रेनी सैनिकों की निगरानी में स्टूडेंट्स ने स्कूल में अपना आखिरी दिन जमकर सेलिब्रेट किया.