50 रुपये में गंगा पार वरना झेलो गालियां, बलिया पुलिस की करतूत का Video Viral
Dec 25, 2022, 01:02 AM IST
यूपी पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो तरह है. वीडियो में पुलिसकर्मी वाहन चालक से पुल पार करने के एवज में 50 रुपये मांगते और कम दने पर गाली गलौज करते दिखाई दे रहा है. वीडियो बलिया के दुबहड़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां गंगा नदी पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु से गुजर रहे वाहन चालक ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को 30 रुपये देने की कोशिश की तो पुलिसवाले उसी गालीगलौज करने लगे. साथ ही मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि 50 रुपये से कम में कोई बात नही बनेगी. ज्यादा बात करनी हो तो इंचार्ज साहब से कर लो.वसूली से परेशान वाहन चालक ने पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.