योगी सरकार में टैक्स चोरों पर GST विभाग की रेड, जेवर में व्यापारियों ने किया हंगामा
Dec 11, 2022, 15:51 PM IST
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार टैक्स चोरी कर राजस्व को हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. स्टेट जीएसटी की टीम लगभग सभी जिलों के बाजारों में छापामार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान आज ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में जीएसटी विभाग की छापेमारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. व्यापारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिसकर्मियों से अभद्रता की. व्यापारियों का आरोप है कि टैक्स के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.