Urfi On MC Stan: एमसी स्टैन के बारे में बोलकर उर्फी जावेद बुरी फंसी, लोग बोले असली `शेमड़ी` हुई स्पॉट
Feb 18, 2023, 15:55 PM IST
Uorfi On MC Stan: एमसी स्टैन बिग बॉस 16 को जितने के बाद देश के घर-घर में पॉपुलर हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम लाइफ से शाह रुख खान के भी रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रैपर के लाइव को पांच लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और इतने लोग तो बॉलीवुड स्टार्स को भी देखने नहीं आते. एमसी स्टैन की फैन फ्लॉइंग देख उर्फी जावेद भी खुद को रोक नहीं पाई और उन्हें रैपर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उर्फी को जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं. देखिए वीडियो.