स्पेशल लुक में उर्फी ने फेंस को विश किया हेप्पी वैलेंटाइन डे, फैंस ने लगाई लताड़
Feb 14, 2023, 17:50 PM IST
Urfi Javed Valentine's Day Video: मौका वैलेंटाइन डे का है और भला उर्फी कहीं दिखाई ना दें. ऐसा कैसा हो सकता है. प्यार के मतवालों के लिए फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने वैलेंटाइन डे पर आपना खास अंदाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अब देखना है यह है कि उर्फी के दीवाने जवाब में उनको क्या विश करते हैं.