उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में नजर आया शाहीनबाग जैसा माहौल
Wed, 04 Jan 2023-5:47 pm,
उत्तराखंड हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद आज हल्द्वानी में दिल्ली के शाहीन बाग जैसा नजारा दिखाई दिया. दरअसल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने रेलवे स्टेशन के पास बनभूलपुरा इलाके में विभाग की 32 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन अवैध कब्जे को हटाने की तैयारी में जुट गया है. इधर कोर्ट के आदेश के खिलाफ स्थानीय लोग सडक पर बैठ गए. हालात के मद्देनजर कुमाऊं रेंज के डीआईजी निलेश आनंद ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने पैरामिलिट्री की 14 कंपनियां मुहैया कराने की मांग की है. साथ ही सीआरपीएफ को तैनात करने की भी मांग की है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सड़क पर भीड़ जुटने को शाहीनबाग से तुलना कर दी. याद हो कि कोरोना काल से पहले सीएए-एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग में बड़े स्टार पर प्रदर्शन हुए थे.