Video: Metro ट्रैक पर ड्रोन गिरने से अफार-तफरी, 1 घंटे तक सर्विस रही बाधित
Dec 25, 2022, 17:36 PM IST
Delhi Metro News: मेडिकल सप्लाई ले जा रहा ड्रोन दिल्ली के जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर गिर गया. ड्रोन के मेट्रो ट्रैक पर गिरने की वजह से शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन के बीच मेट्रो सेवाएं करीब एक घंटे तकन बाधित रही, जो अब फिर से शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर दी.