नागरिक सुरक्षा में हरियाणा सबसे फिसड्डी, केंद्र की रिपोर्ट पर हुड्डा ने साधा सरकार पर निशाना
Feb 08, 2023, 13:36 PM IST
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP-JJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की रिपोर्ट ने भाजपा-जजपा सरकार को आईना दिखाया है. मनोहर सरकार नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम है. नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करना प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. हुड्डा सामाजिक प्रगति सूचकांक में हरियाणा के पिछड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस दौरान हुड्डा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सूचकांक में नागरिक सुरक्षा के मामले में हरियाणा महज 33 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है. हत्या,अन्य जघन्य वारदातों, महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों और साइबर क्राइम जैसे पैमानों पर बनाई गई यह रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती. केंद्र सरकार की रिपोर्ट ने इस बात पर मोहर लगा दी है कि कानून व्यवस्था को संभालने में गठबंधन सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है.