Viral Video: जेल जाने के 56 दिनों के अंदर राम रहीम को 40 दिनों की मिली पैरोल
Jan 21, 2023, 13:35 PM IST
डेरा सच्चा सैदा का प्रमुख आज पैरोल पर बाहर आ सकता है. अभी राम रहीम के पैरोल का पेपर वर्क चल रहा है. बता दें कि राम रहीम 2 महीनें पहले ही पेरोल पर बाहर आया था. उस वक्त भी राम रहीम को 40 दिनों की पेरोल मिली थी इस बार राम रहीम को 40 दिनों का पैरोल मिला है.