Video: देरी से लाया दूध, मदर डेयरी बूथ संचालक और सप्लायर के बीच हो गया दंगल
Oct 11, 2022, 11:45 AM IST
नोएडा सेक्टर 74 केप टाउन सोसाइटी में मदर डेयरी बूथ संचालक और दूध सप्लायर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. देरी से दूध लाने के विवाद में दोनों ने एक-दूसरे के जमकर लात-घूसे बरसाए. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मामला दर्ज हो गया. पुलिस ने बताया कि डेयरी संचालक व दूध की सप्लाई करने वाले के बीच दूध देरी से लाने को लेकर मारपीट हो गयी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.