बिल्ली के बच्चे और गाय का अनोखा रिश्ता, गौ माता की ममता देखकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम, देखें वीडियो
Feb 25, 2023, 07:39 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स गाय का दूध निकाल रहा है, इसी दौरान वहां एक बिल्ली आ जाती है. बिल्ली को देखकर शख्स उसे दूध पिलाने लगता है. बिल्ली बड़े मजे से गाय के थन से निकला ताजा दूध मजे लेकर पीने लगती है. यह पूरा मामला शख्स के कैमरे में कैद हो जाता है और जमकर वायरल होने लगता है. देखिए वीडियो.