Hilarious Video: Thar में मस्ती करना पड़ा भारी, ऐसी पलटी के मुंह के बल गिरे सभी
Aug 25, 2022, 20:58 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इसमें कुछ लोग थार की सवारी का मजा ले रहे हैं. थार में 8-10 लोग सवार हैं. वो थार में फोर व्हील ड्राइव बनाते हैं और जोर-जोर से राउंड करते हैं. थार के पीछे लिखवा रखा है, वन लाइफ, लीव इट. थार को तेज चलाते हैं और राउंड करने के चक्कर में पलट जाती है, इसमें सवार कई युवक दब जाते हैं. उनकी सार मस्ती हवा में उड़ जाती है. किसी का हाथ टूटा तो किसी का मुंह.