Ground Report: छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने क्या-क्या इंतजाम किये?
छठ पूजा (Chhath Puja Special Train) के लिए घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में रेलवे ने अजमेरी गेट के बाहर पंडाल लगाया गया है जिसमें 10 अनारक्षित टिकट काउंटर लगाए गए हैं. स्क्रीन सेट लगाए गए हैं जिनमें ट्रेनों के आवागमन की जानकारी दी जा रही है. किसी भी समस्या के निपटारे के लिए रेलवे पुलिस का विशेष काउंटर लगाया गया है. खाने-पीने के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं. शाम की ट्रेन के लिए यात्री सुबह से ही स्टेशन पर पहुंच रहे हैं. पीने का पानी और शौचालय के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है.