बजट से पहले जनता की मांग, पेट्रोल-डीजल, LPG के रेट को कम करे सरकार
Jan 30, 2023, 18:18 PM IST
-बजट की तैयारी आखिरी चरण में है. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बजट को लेकर आम लोगों की कुछ उम्मीदें है कि क्या कुछ बजट में होना चाहिए. साथ ही इस बार के बजट में क्या रियायत होंगी या क्या प्रावधान किए जाएंगे. इस बार के बजट में किन -किन चीजों में सरकार को रियायत बरतनी चाहिए. तो आइये जानते सीधे जनता से की उनकी मांग क्या है.