Video: 6 साल में दिल्ली की किन-किन जगहों का नाम मोदी सरकार ने बदला?
Sep 07, 2022, 16:45 PM IST
राजपथ अब कर्तव्य पथ हो गया है. इसे NDMC की बैठक में सर्वसम्मति से कर्तव्य पथ कर दिया गया. केंद्र की मोदी सरकार ने नाम बदलने का ट्रेंड 2016 से शुरू किया था. साल 2016 में रेस कोर्स का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग किया गया था. फिर औरंगजेब रोड को एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया. राजपथ के नाम को बदलने पर लोगों ने मोदी सरकार के निर्णय को बढ़िया कहा है, साथ ही नेता की मूर्ति लगाने पर इसकी सराहना हो रही है.