Haryana: ई-टेंडरिंग पर सरकार बनाम सरपंच, कौन जीतेगा ये जंग?
Jan 31, 2023, 18:46 PM IST
भिवानी में विकास और पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली की अगुवाई में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस दौरान सरपंचों ने देवेंद्र बबली का विरोध किया. ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों की मांग है कि इसको खत्म किया जाए. इस पर जी मीडिया के शो बहस ज़रुरी है में बहस जारी है कि सरकार या सरपंच, ईटेंडरिंग पर आखिर कौन झुकेगा? आगे की जानकारी के लिए देखें वीडियो.