BJP अरविंद केजरीवाल को पार्ट टाइम CM क्यों कहती है, देखें वीडियो इस पर क्या बोले मनोहर लाल
Nov 21, 2022, 01:42 AM IST
एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने आज पूरी ताकत झोंक दी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पूरी दिल्ली में 14 रोड शो किए. विजय संकल्प रोड शो में हरियाणा के सीएम ने नरेला में रामदेव चौक से लामपुर चौक तक रोड शो निकाला. उन्होंने लोगों से की अपील की कि वे खोखले वादों और दावों के झांसे में न आएं. बीजेपी का संकल्प सेवा है. सीएम ने जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर वोट मांगने की सलाह दी. इस दौरान जब ज़ी मीडिया ने मनोहर लाल से सवाल किया किया कि बीजेपी सेआम अरविंद केजरीवाल को पार्ट टाइम मुख्यमंत्री क्यों कहती है तो हरियाणा के सीएम ने कहा कि केजरीवाल भागे रहते हैं. कभी पंजाब पहुंच जाते हैं, कभी हिमाचल, कभी गुजरात तो कभी वाराणसी भाग रहे हैं. हरियाणा में भी आए थे. हमने सबक सिखाकर भेजा. उन्होंने एमसीडी में चौथी बार बीजेपी की जीत का दावा किया।