Video: गउ मां का बाल भी बांका नहीं कर सकी, 100 की स्पीड में आती कार
Aug 29, 2022, 15:36 PM IST
हमारे देश में गाय को माता माना जाता है. उसकी पूजा की जाती है. गाय संकट में दूसरी को भी बचाती है और खुद भी रक्षा करती है. इसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो में है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का है. इसमें दिख रहा है कि एक कार तेज रफ्तार में आती है और पलटी-पलटी खाते रोड के किनारे पहुंच जाती है. वहीं पास में एक गाय खड़ी है, जिसे खरोंच तक नहीं लगती. जबकि कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि गाय को उड़ाते हुए निकल जाती.