MCD Election: क्या Supreme Court निकालेगी मेयर चुनाव का हल ?
Feb 06, 2023, 18:14 PM IST
दिल्ली MCD चुनाव तीसरी बार फिर टल गया है. बता दें कि MCD चुनाव का संग्राम जारी है. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता आपस में एक दूसरे को चुनाव टलने का जिम्मेदार ठहरा रहे है. AAP ने ये साफ कर दिया है कि वो एक फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. और याचिका दायर करेंगे. ये ही उनकी आखिरी उम्मीद है .देखना ये होगा कि अब MCD का चुनाव कब होगा या सुप्रीम कोर्ट निकालेगी इसका हल. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.