खुले आसमान के नीचे नहीं बितानी पड़ेगी रात, देखें रैन बसेरे का रियलिटी चेक
Fri, 23 Dec 2022-9:48 am,
दिल्ली- NCR में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सर्दी की सर्द रातों को काटने के लिए जहां एक तरफ घरों में लोग हीटर और रज़ाइयों का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास ना तो कोई आशियाना है और ना सर्द रातों को काटने के लिए सर पर छत. गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों के लिए रैन बसेरों में क्या कुछ व्यवस्था की गई है. इसी का जायजा लेने के लिए Zee न्यूज ने रैन बसेरों का रियलिटी चेक किया. रैन बसेरा में रह रहे लोगों को कंबल बिस्तर शौचालय आदि की सुविधा मिल रही है या फिर नहीं.