Video: कुमार विश्वास से मिली महिला, सोने की चेन पहनाकर फूट-फूटकर रोने लगी
Aug 29, 2022, 17:11 PM IST
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास के वीडियो तो खूब मिल जाते हैं. किसी वीडियो में उनकी ओजपूर्ण कविताएं और कहानियां होती हैं तो किसी में जीवन का सार छुपा होता है. कुमार विश्वास ऐसे कवि हैं जिनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर उम्र के लोग उन्हें प्यार करते हैं. एक वीडियो उनका सामने आया है, जिसमें एक महिला उनसे लिपटकर रोती है, विश्वास को अपनी सोने की चेन पहना देती है. यह महिला कुमार विश्वास की प्रशंसक है. कुमार विश्वास उन्हें अपने कोलकाता के शोह में इन्वाइट करते हैं, जिसपर महिला बोलती है, हमें आप मिल गए तो सब कुछ मिल गया.