चलती ट्रेन में चढ़ते यात्री की महिला पुलिस ने बचाई जान, फिर की कुटाई!
Jan 24, 2023, 20:32 PM IST
यह तो आप सभी जानते हैं कि ट्रेन से उतरते चड़ते वक्त, आये दिन लापरवाही से यात्रियों की जान जोखिम में आने की घटनाएं सामने आती है, लेकिन बावजूद इसके सबक न लेकर बार-बार ऐसी घटनाएं लगातार हो रही है. हाल ही में रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर एक ऐसी ही लापरवाही का वीडियो सामने आया है, हालांकि गनीमत रही कि प्लेटफार्म पर डयूटी दे रही एक महिला पुलिस ने यात्री की जान बचा ली. मगर ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. बता दे कि रविवार रात 9 बजे GRP रतलाम में पदस्थ महिला आरक्षक प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रही थी, उसी दौरान ट्रेन 14801 जोधपुर इंदौर ट्रेन रवाना होने के दौरान एक यात्री ने दौड़ लगा कर लापरवाही पूर्वक ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और इस दौरान यात्री प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच में जा गिरा, जिसे ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक द्वारा तत्परता पूर्वक, खींच कर बाहर की तरफ निकाला, सीसीटीवी में देखा जा सकता है किस सतर्कता और फुर्ती के साथ यात्री को निकाला गया, यदि थोड़ी भी देरी होती तो यात्री की जान जा सकती थी.