पहलवान गीता फोगाट ने बेटे को गाड़ दिया मिट्टी में, Video हो रहा वायरल
Aug 24, 2022, 12:45 PM IST
पहलवान गीता फोगाट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कुश्ती के अखाड़े में पसीना बहाते नजर आती हैं, पहले तो वह मिट्टी को फावड़े से कोड़ती नजर आती हैं, इसके बाद अगले पल में अपने बेटे को मिट्टी में गड़ाते दिखाई देती हैं. वो कहती हैं कि बच्चों को मिट्टी से जुड़ा होना चाहिए, इससे वे हेल्दी रहते हैं. उनका बेटा भी मजे से मिट्टी के साथ खेलता है. आपको बता दें इस वीडियो को खुद गीता फोगाट ने फेसबुक के जरिए शेयर किया है. कैप्शन में लिखा कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं.