दलित प्रेरणा स्थल के हाथियों पर स्टंट, Video बनाने के लिए युवा जान भी डाल रहे जोखिम में
Jan 19, 2023, 14:14 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले युवाओं के लिए नोएडा के सेक्टर 95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पार्क काफी चर्चित स्पॉट है. अवकाश के दिन यहां आने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है और इसी के साथ बढ़ जाती है पुलिस की मशक्कत. दरअसल यहां आने वाले युवा वीडियो बनाने के लिए पत्थरों से बने गुंबदों और हाथियों पर चढ़ स्टंट करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के 10 फीट से ज्यादा ऊंचे बने हाथी पर चढ़ गए. वीडियो में पुलिसकर्मी लाठी लेकर उन्हें उतारने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. वीडियो बनाने के कारण किसी भी समय यहां बड़ा हादसा हो सकता है.