Delhi News: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक महिला दोस्त के साथ पार्क में बैठे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करके उसे बुरी तरह घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घायल युवक को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर चाकू से कई बार-बार किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Dusshera 2023: रामलीला मैदान में दशहरे पर होगा 5 पुतलों का दहन, 110 फीट ऊंचा होगा रावण


 


आरोप है कि हमला लूटपाट का विरोध करने पर आवारा किस्म के लड़कों द्वारा किया गया. घायल युवक फैज अली मालवीय नगर इलाके में ही परिवार के साथ रहता है. उसके मामा घोस मोहम्मद की शादी थी, एक दिन पहले ही सभी लोग यूपी के बंदायू से दिल्ली लौटे थे. पीड़ित युवक ने बताया की रविवार दोपहर जब पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था, तभी उसपर हमला हुआ. हमलावर में से एक को उसने पहचान लिया, जो लड़की का भाई था. हमले के दौरान लड़की ने फैज को बचाने की कोशिश की थी.


वारदात के बारे में फैज के पिता ने बताया की 40 हजार कैश देकर उन्होंने फैज को भेजा था. इस बीच कुछ देर के बाद पता चला की फैज को चाकू मार दिया गया है, जिन्होंने चाकू मारा वे कौन थे, इसके बारे में उन्हें पता नही चल पाया है. आवारा किस्म के युवकों ने उसके बेटे के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर उसपर चाकू से हमला किया.


यह वारदात मालवीय नगर इलाके में हुई है. घायल को पहले नजदीक के मदन मोहन मालवीय अस्पताल में ले जाया गया था. वहां से फिर एम्स ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया था. डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे को पकड़ने की कोशिश कर रही है. फैज पर हमला उसके महिला मित्र के भाई और उसके साथी ने किया था.


Input: Mukesh Singh