Delhi News: राजधानी दिल्ली के थाना कल्याणपुरी इलाके में एक महिला की पिटाई का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में जब महिला से बात की गई तो उसने बताया कि वह जिस मकान में रहती है वह मकान उसके ससुर का है. इससे पहले इस मकान में कोमल नाम की युवती और उसका पति अर्जुन रहते थे, जिन्होंने अपने सभी डाक्यूमेंट्स इसी एड्रेस के बना रखे थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर का पत्ता बताने पर इतनी बड़ी सजा
उन्होंने कागजात के आधार पर क्रेडिट कार्ड और लोन लिए हुए हैं जिनकी किस्त समय पर न चुकाने के कारण अक्सर बैंक अधिकारी हमारे घर पर आते हैं. 1 तारीख को जब हमने बैंक अधिकारियों को उसका घर बताया कि वह महिला अपने पति के साथ नजदीक के ही मकान में रहती है तो बैंक अधिकारी वहां पहुंच गए और महिला को बताया कि आप उस मकान को छोड़कर यदि कहीं और जाएंगे तो क्या बैंक अधिकारियों को पता नहीं चलेगा, जिसके बाद महिला को इतना गुस्सा आया कि वह अपने पति के साथ पुराने पत्ते पर रहने वाले परिवार से झगड़ा करने पहुंच गए.


शराब के नशे में था युवक
महिला का पति शराब के नशे में धुत था जिस तरह से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है महिला को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था और उस महिला की पिटाई भी की. उस महिला को जमीन पर भी पटक दिया गया महिला के शरीर पर अभी भी चोट के निशान देखे जा सकते हैं. महिला ने जब इस बात की जानकारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल किया तब जाकर पुलिस ने थोड़ा सा मामले को गंभीरता से लिया महिला का कहना है कि वह बहुत ज्यादा डरी हुई है क्योंकि कोमल के पति ने जिसका नाम अर्जुन है उसने कहा कि मैंने एक लाख रुपये तुमको बर्बाद करने के लिए रखे हुए हैं. चाहे मुझे तुम्हारा बलात्कार ही क्यों न करना पड़े. महिला आज भी डरी सहमी अपनी इज्जत और जान की पुलिस से भीख मांग रही है और चाहती है कि आरोपी अर्जुन को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए.


INPUT- Raj Kumar Bhati