नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज से नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें लगभग 1700 से अधिक निजी स्कूलों में बच्चों को प्रवेश मिलेगा. 23 दिसंबर को फार्म जमा करने की अंतिम तारीख है. साथ ही शिक्षा निदेशालय ने अपनी वेबसाइट पर सभी मानदंड जारी कर दिए हैं. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन नर्सरी में कराना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडमिशन के लिए जरूरी तारीखें-
1 दिसंबर 2022- नर्सरी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की शुरुआत.
23 दिसंबर 2022- स्कूलों में फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख.
6 जनवरी 2023- स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड की जाएगी.
13 जनवरी 2023- पाइंट प्रणाली के आधार पर स्कूलों को बच्चों के अंकों को वेबसाइट में अपलोड करना होगा.
20 जनवरी 2023- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी. 
6 फरवरी 2023- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. 
1 मार्च 2023- बची हुई सीटों के लिए बच्चों के प्रवेश की आखिरी सूची जारी की जाएगी.
17 मार्च 2023- प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. 


नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स 
-बच्चे का आधार कार्ड
-अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड (एड्रेस प्रूफ के लिए)
-माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
-बिजली, टेलीफोन, पानी का बिल या पासपोर्ट
-पैरेंट्स में से किसी एक का आधार कार्ड


बच्चों की उम्र 
नर्सरी में प्रवेश के लिए - 3-4 साल 
केजी में प्रवेश के लिए - 4-5 साल
पहली में प्रवेश के लिए - 5-6 साल 


उम्र में मिलेगी छूट
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छात्रों को अधिकतम और न्यूनतम आयु में 30 दिन की छूट दी जाएगी. इसके लिए अभिवावकों को स्कूल के प्रधानाचार्य को एक पत्र लिखकर जमा करना होगा.