शराब तस्कर को पकड़ने में घूम गया दिल्ली पुलिस का माथा, छिपाने की तरकीब देख रह गए सब हैरान
15 दिन की रेकी के बाद दिल्ली पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि वह 22 साल से यह धंधा कर रहा है. वह हरियाणा से शराब तस्करी के लिए लाता था.
राजकुमार भाटी/नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के शाहदरा डिस्टिक के विवेक पर थाना इलाके में एक घर से पुलिस ने छापा मारकर 124 कार्टून, 85 कार्टून रेस-7 व्हिस्की और 39 कार्टून "मोट्टा" देसी शराब बरामद की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थाना विवेक विहार के ज्वाला नगर इलाके में एक विमल नाम का व्यक्ति है जो अवैध रूप से शराब का धंधा करता है.
पुलिस ने 15 दिन रेकी की और उसकी एक गाड़ी में से शराब की कुछ पेटियां बरामद की. उसके बाद विमल के घर पर छापा मारा, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. लिस को पुख्ता सूचना थी कि विमल के घर में शराब की बड़ा जखीरा है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिर उस जगह को ढूंढ लिया जहां पर शराब की पेटी रखी हुई थी.
विमल ने अपने ही घर में खुफिया रास्ता बनाया हुआ था जब पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो वह हैरान रह गई. इतनी शराब की मात्रा विमल ने अपने घर में छुपा रखी थी. पुलिस ने सारा माल जप्त कर विमल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह आसानी से पैसे कमाने के लिए अवैध शराब बेचता था.
आरोपी ने बताया कि उसने 2001 से अवैध शराब बेचना शुरू किया. उनके खिलाफ अवैध शराब बेचने के विभिन्न मामले दर्ज किए गए हैं और उनके खिलाफ मकोका की कार्यवाही की अपील भी माननीय न्यायालय के समक्ष लंबित है. उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह हरियाणा से अवैध शराब खरीद कर थाना क्षेत्र में बेचते थे. विवेक विहार और फर्श बाजार.
ऑपरेशन्स को अवैध शराब के बड़े सप्लायर को पकड़ने के लिए तैनात किया गया था ताकि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सके. जानकारी विकसित की गई और यह पता चला है कि विमल निवासी ज्वाला नगर, विवेक विहार, शाहदरा, जो पी.एस. विवेक विहार क्षेत्र में अवैध शराब का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है. टीम ने इस पर काम करना शुरू कर दिया और विशेष स्टाफ, शाहदरा की कई टीमों को कथित विमल के घर पर रेकी के लिए और विमल को अवैध शराब की आपूर्ति करने वाले व्यक्ति के वाहन को पकड़ने के लिए तैनात किया गया था.
आगे की जांच में पता चला कि कथित विमल ने अपने घर में कहीं न कहीं अवैध शराब का बड़ा जखीरा रखा हुआ है. उसके कहने पर उसके घर में दो दीवारों के बीच बने गुप्त गोदाम से 6150 क्वॉर्टर अवैध शराब भी बरामद की गई. उसके पास से कुल 6200 क्वार्टर यानी 124 पेटी (85 पेटी रेस-7 व्हिस्की और 39 पेटी "मोट्टा" देसी शरब) अवैध शराब बरामद की गई. पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद थाना विवेक विहार में एफआईआर संख्या 633/22 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध शराब जब्त की गई है.