Traffic Advisory: दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियन में आज 'टफमैन हाफ मैराथन' आयोजित की जा रही है, जिसको लेकर दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को जेएलएन स्टेडियम में होने वाली मैराथन से पहले एक एडवाइजरी जारी की है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी हिस्सों से लगभग 5,000 लोगों के तीन श्रेणियों में भाग लेने की उम्मीद है.  पहली श्रेणी  21 किमी, दूसरी श्रेणी 10 किमी और तीसरी श्रेणी 5 किमी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन मार्ग पर रहेगी एडवाइजरी 
ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी में कहा गया है कि रविवार को सुबह 6 बजे से 8:30 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मैक्स मुलर मार्ग, महर्षि रमन मार्ग, आर्च बिशप मार्ग, जेएलएन रोड, 2 और 4 एवेन्यू रोड और मथुरा रोड पर आवश्यकतानुसार यातायात की आवाजाही को नियंत्रित या डायवर्ट किया जाएगा. एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो इन सड़कों से बचें या बाईपास करके सहयोग करें और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.


ये भी पढ़ें: महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत पर RML अस्पताल के डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन



क्यों होती है मैराथन आयोजित
आपको बता दें कि 2017 में एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले भारतीय एथलीट गोपी पुरुषों के मैच में चुनौती पेश करेंगे. वहीं गोपी समेत अन्य तीन भारतीय ने साल 2016 में आयोजित रियो ओलंपिक में पुरुष मैराथन में भाग लिया था. इस दौरान वह 25वें स्थान पर रहे थे.  वहीं टोक्यों 2020 ओलंपिक में किसी भारतीय धावक ने मैराथन क्वालीफाई नहीं किया था. पिछले महीने आयोजित मैराथन में भारतीय एथीलीट पुरुष वर्ग में गोपी टी को पीछे छोड़ने वाले अनीश थापा और  श्रीनू बुगाथा भी दिल्ली में आयोजित होने वाली मैराथन में भाग लेंगे.