नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से पहले स्पेशल सेल ने हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है. हथियार तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गगनदीप सिंह (21) और आकाश दीप सिंह (22) के तौर पर हुई है. ये दिल्ली, एनसीआर और पंजाब के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करते थे.इनके कब्जे से 15 अवैध सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल, हथियारों की तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : BJP शासित इन 6 राज्यों में आतंकी संगठन ISIS का फैला जाल, NIA ने किया बड़ा खुलासा


 


पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 6 अगस्त को मिली सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने नजफगढ़ से दोनों तस्करों को पकड़ा. आरोपी हथियारों की खेप सेंधवा (मध्यप्रदेश) के दीपक बरनाला और सोहन बरनाला से लेकर आए थे.


पूछताछ में आरोपी गगनदीप ने बताया कि वह दो वर्षों से हथियारों की तस्करी कर रहा था.वह पंजाब में हथियार तस्कर विक्रमजीत सिंह के संपर्क में आया था और उसी के कहने पर वह इस धंधे में उतर गया. वह विक्रमजीत सिंह के कहने पर मध्यप्रदेश में दीपक बरनाला ओर सोहन बरनाला से अवैध हथियार लेकर आता था और दिल्ली, पंजाब के बदमाशों को सप्लाई करता था.


करीब चार-पांच महीने पहले वह इंद्रसिंह डोगर के साथ दीपक और सोहन से पांच पिस्टल लेकर आया था. इंद्रसिंह डोगर को पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया था. दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक पिस्टल 12 से 15 हजार रुपये में लाते थे और आगे उसे 25 से 30 हजार रुपये में बेच देते थे.