नई दिल्लीः दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक महिला की कई टुकड़ों में लाश मिली है. लाश की अब तक कोई पहचान नहीं हो पाई है. हत्या करने के बाद लाश के कई टुकड़े किए गए, जिसके बाद उसे ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक पॉलीथिन में डालकर अलग-अलग जगहों पर फेंका गया है. कई दिन बीत जाने के बाद लाश से बदबू आने लगी तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सन लाइट कॉलोनी थाने की पुलिस को दोपहर करीब 12 बजे जानकारी मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः 20 सालों से नारकीय जीवन जी रहे थे बहन-भाई, देखने लायक था घर का मंजर, जानें क्या है पूरी कहानी


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पॉलीथिन को खोला तो उसमे महिला के शरीर के कई टुकड़े मिले. इतना ही नहीं पॉलीथिन में महिला की खोपड़ी, एक हिप्स का हिस्सा, बाजू और एक हाथ का पंजा मिला पुलिस को मिला है. फिलहाल, लाश की पहचान नहीं हो पाई है. इसलिए पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को काम पर लगाया गया है.


(इनपुटः असाइमेंट)